नई दिल्ली, जुलाई 18 -- दिल्ली के पहाड़गंज में एक हैरान करने वाली चोरी की वारदात ने सबको चौंका दिया। एक 40 साल के सोना व्यापारी को उसके दोस्त ने 'मक्खन वाली दाल' के चक्कर में ऐसा चूना लगाया कि वह सोना, दोस्त और दाल सब खो बैठा। दोस्त सोना व्यापारी से 1.3 किलो सोना लेकर फरार हो गया।दोस्ती का ढोंग, चोरी का खेल अमृतसर के सोना व्यापारी प्रदीप कुमार को उनके पुराने परिचित प्रभ सिंह ने दिल्ली में एक बड़े सौदे का लालच दिया। दोनों मंगलवार को पहाड़गंज के एक होटल में ठहरे। प्रभ ने प्रदीप को रात में दिल्ली की 'बेस्ट दाल' का लालच दिया, जिसमें ढेर सारा मक्खन हो। पहले तो प्रदीप ने मना किया, लेकिन प्रभ के बार-बार जोर देने पर वह मान गया।गहरी नींद में सुला दिया प्रभ ने दावा किया कि उसने यह स्वादिष्ट दाल दरीयागंज के एक मशहूर रेस्तरां से मंगवाई। प्रदीप ने जैसे...