गोंडा, जनवरी 24 -- गोण्डा। डीआईओएस कार्यालय सभागार में शनिवार को समग्र शिक्षा माध्यमिक के अन्तर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की करियर गाइडेंस कार्यक्रम की बेस्ट प्रैक्टिसेज कार्यशाला का आयोजन किया गया। मंडल स्तर नोडल अधिकारी पंख अमित पांडे के देखरेख में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. रामचंद्र, जिला समन्वयक उत्तम कुमार मल्ल, वित्त एवं लेखाधिकारी सुदीप पांडे के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जनपद के समस्त 26 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक पंख नोडल शिक्षक और शिक्षिका अभिभावक समुदाय जनपद स्तर पर कार्य कर रही स्वयं सेवा संस्थाओं, स्थानीय औद्योगिक इकाइयों, विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञों, प्रशासनिक अधिकारी ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में प्रतिभागी विद्यालय के मूल्यांकन के लिए च...