नई दिल्ली, जुलाई 21 -- अगर आपको घूमने-फिरने के साथ म्यूजिक सुनना या गाना और गुनगुनाना पसंद है, तो आपके लिए पोर्टेबल स्पीकर सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि पोर्टेबल स्पीकर को आसानी से कहीं भी साथ ले जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें इन-बिल्ड बैटरी होने की वजह से बिना बिजली के इन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे ही मिनी स्पीकर की एक डील अमेजन पर चल रही है। यह स्पीकर काफी लाइटवेट हैं। साथ ही इनमें माइक की सुविधा उपलब्ध है। मतलब अगर आपके घर में कोई छोटी पार्ट है, तो उसमें ये छोटू पोर्टेबल स्पीकर रंग जमा सकते हैं। इन स्पीकर की शुरुआत कीमत मात्र 1000 रुपये से शुरू होती है और अधिकतम कीमत 5000 रुपये है। ऐसे में यूजर्स अपने बजट, पसंद और जरूरत के हिसाब स्पीकर खरीद सकते हैं। यह स्पीकर बेहद कॉम्पैक्ट साइज में आता है। इसकी कीमत 9999 रुपये है, जिसे अ...