कोटद्वार, जून 27 -- हरियाणा के रोहतक में 19 से 25 जून तक आयोजित जूनियर नेशनल बाक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड की टीम में शामिल कोटद्वार छात्रावास के बाक्सरों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। इस दौरान बाक्सर लकी बगड़वाल ने बेस्ट चैलेंजिंग बाक्सर का खिताब जीता। शुक्रवार को स्टेडियम इंचार्ज और बॉक्सिंग कोच श्याम सिंह डांगी ने बताया कि चैंपियनशिप में छात्रावास के बाक्सरों ने अलग अलग भार वर्गों में प्रतिभाग किया, जिसमें छात्रावास के लक्की बगड़वाल ने 54 से 57 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया और बेस्ट चैलेंजिंग बॉक्सर का खिताब भी अपने नाम किया। वहीं वंश खाती ने 52 से 54 किलोग्राम भार वर्ग , प्रत्यूष डोभाल ने 57 से 60 किलोग्राम भार वर्ग ,अभय धामी ने 63 से 66 किलोग्राम भार वर्ग व मयंक नेगी ने 66 से 70 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिभाग कर...