नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- अगर आप भी अभी तक घर में स्टील का डिनर सेट इस्तेमाल करते हैं, तो ये बहुत अच्छी बात है। आजकल बाजार में तरह-तरह के मिलावटी मेटेरियल से तैयार डिनर सेट मिल रहे हैं, जिनमें से सही विकल्प चुन पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। Amazon पर स्टेनलेस स्टील मेटेरियल से तैयार सभी प्राइस रेंज के डिनर सेट उपलब्ध हैं। यहां 2000 रुपए के रेंज में आपको काफी अच्छे डिनर सेट के ऑप्शन मिल जाएंगे। स्टेनलेस स्टील से तैयार ये डिनर सेट्स टॉक्सिक नहीं होते साथ ही ये लंबा चलते हैं। तो इंतजार कैसे मोबाइल उठाएं और अपना पसंदीदा डिनर सेट आज ही ऑर्डर करें। Shri & Sam का ये 50 पीस स्टेनलेस स्टील डिनर सेट 6 लोगों की छोटी फैमिली के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगी। इन्हें प्रीमियम क्वालिटी स्टेनलेस स्टील से तैयार किया गया है, जो लंबे समय तक शाइनी और ग्लॉसी रहती ह...