अमरोहा, अक्टूबर 11 -- गजरौला, संवाददाता। प्रदूषण व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को बेस्ट क्राप साइंस प्राइवेट लिमिटेड को पूरी तरह बंद करा दिया है। 41 रिएक्टर प्रदूषण विभाग पहले ही बंद करा चुका था। शुक्रवार को 28 रिएक्टर बंद करा दिए गए हैं। बिजली भी काट दी गई है। 22 सितंबर को बेस्ट क्राप साइंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से गैस का रिसाव होने पर इलाके में धुआं फैल गया था। तिगरिया भूड़ के अलावा नाईपुरा, अल्लीपुर आदि मोहल्ले के लोगों का धुएं से दम घुट गया था। यहां तक कि अस्थमा के कई मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। एनडीआरएफ टीम ने रात में ही पहुंचकर किसी तरह गैस के रिसाव को बंद कर लोगों को राहत दी थी। आला अधिकारी भी रात में ही कंपनी पहुंच गए थे। 23 सितंबर को प्रदूषण विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की थी। जांच रिपो...