कौशाम्बी, सितम्बर 7 -- सैनी कोतवाली के नरसिंहपुर कछुआ निवासी अजय कुमार पुत्र चौहान सिंह पटेल (22) शनिवार को घर से निकला था। इसके बाद वह लौटकर घर नहीं पहुंचा। रविवार की दोपहर तीन बजे के करीब अजय नरसिंहपुर कछुआ चौराहे के पास पहुंचा और बेसुध होकर गिर गया। स्थानीय लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे कांस्टेबल विनीत कुमार ने अजय को सीएचसी सिराथू में भर्ती कराया। युवक को सीएचसी से मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...