कानपुर, जुलाई 11 -- कानपुर। खेल निदेशालय उप्र की ओर से शुक्रवार को जिला स्तरीय जूनियर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन ग्रीनपार्क स्टेडियम में हुआ। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में ग्रीनपार्क ने बेसिक हॉकी फेडरेशन को हराकर खिताब जीता। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्णचंद्र स्कूल के एचओडी धीरेंद्र ठाकुर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। नॉकआउट वर्ग के पहले मैच में बेसिक हॉकी फेडरेशन ने डीपीएस कल्याणपुर को 4-1 से हराया। दूसरे मैच में ग्रीन पार्क ने केवी अर्मापुर को 2-0 से पराजित किया। तीसरे मैच में हलीम मुस्लिम ने पूर्णचंद्र को 4-2 से हराया। चौथे मैच में छावनी परिषद ने आदर्श बंग विद्यालय को 1-0 से मात दिया। प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में बेसिक हॉकी फेडरेशन ने हलीम मुस्लिम को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में ग्रीन...