लखीसराय, फरवरी 3 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद और प्रखंड मुख्यालय के बाजार के एनएच 80 के किनारे स्थित श्री जाकिर हुसैन बुनियादी विद्यालय में भवनों की कमी से विद्यार्थियों तथा शिक्षक शिक्षिकाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां वर्ग एक से आठवीं कक्षा तक पढ़ाई होती है। पुराने मुंगेर जिले में भी इस स्कूल का इतिहास गौरवशाली रहा है। आज कक्षा भवनों व अन्य संरचना की कमी के कारण यह उपेक्षित है। खास कर कक्षा भवनों के निर्माण की आवश्यकता बताई जा रही है। वर्षों से कक्षा भवनों के निर्माण की मांग की जा रही है। यही कारण है कि वर्ग भवन के टूटे रहने से विद्यार्थियों को बरामदे पर पढ़ना पड़ता है। शिक्षकों व अभिभावकों के अनुसार चार कमरे की स्थिति ठीक नहीं है। ये खपरैल के बने हुए हैं और बांस, बत्ती आदि टूट गए हैं। खपड़े भी टूट फूट गए हैं। थोड़ी सी...