लोहरदगा, जून 18 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा के कुडू में 64वीं प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबाल प्रतियोगिता लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड के प्लस टू गांधी मेमोरियल हाई स्कूल मैदान माराडीह में मंगलवार से शुरू हुई। प्रतियोगिता के प्रथम दिन कुड़ू प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के अंडर 15 बालक वर्ग के बीच प्रतियोगिता हुई। प्रखंड स्तरीय अंडर 15 बालक वर्ग का फाईनल मैच मिडिल स्कूल उड़ुमुड़ू और बेसिक स्कूल कुड़ू के बीच खेला गया। जिसमें बेसिक स्कूल कुड़ू की टीम दो- शून्य से मैच जीत लिया। मौके पर उपविजेता टीम को मेडल और विजेता टीम को प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। जिला स्तर के मैच में बेसिक स्कूल कुड़ू की टीम अब कुड़ू प्रखंड का नेतृत्व करेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में बीपीओ परवेज शाह, शारीरिक शिक्षा शिक्षक संतोष कुमार, बिपिन किशोर, अंजना ख...