धनबाद, जुलाई 13 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि। राजकीय बुनियादी विद्यालय गोविंदपुर के प्रवेश द्वार से कचरा हटाने व पानी निकालने को लेकर बीईईओ-1 विनोद कुमार पांडेय व बेसिक स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका किरण कुमारी ने व्यक्तिगत खर्चे से रास्ते की सफाई कराई। बीआरसी कर्मियों, बेसिक स्कूल शिक्षकों व साइकिल स्टैंड संचालक लक्ष्मी साव की देखरेख में जेसीबी व ट्रैक्टर लगा काम शुरू कराया। आपके अपने अखबार हिंदुस्तान ने इस मुद्दे पर 31 मई को प्रमुखता से बोले धनबाद में प्रकाशित किया था। उसके बाद भी हिंदुस्तान इस खबर को लगातार प्रकाशित करता रहा। जिसके बाद शिक्षा विभाग जागा और बच्चों की समस्याओं को देखते हुए रास्ते की सफाई कराई। कल्वर्ट के बंद होने से हो रही समस्या: शनिवार को बेसिक स्कूल में जमा पानी टुंडी रोड पर बाढ़ की तरह बहने लगा। इसकी मुख्य वजह पानी निक...