हाथरस, मई 16 -- शासन की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देश पीएम श्री स्कूल गंगचौली में आयोजित हो रहा वैदिक कार्यक्रम परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को रामायण का ज्ञान दिया जा रहा है। रामायण और वेद अभिरुचि कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य बच्चों में भारतीय संस्कृति के प्रति संस्कार विकसित करना और कला के प्रति उनकी रुचि को बढ़ावा देना है। सात मई को पीएम श्री स्कूल गंगचौली में कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसका शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी ब्लाक हाथरस भुवन प्रकाश ने किया। उन्होंने बताया कि इन कार्यशालाओं में रामलीला कार्यशाला, रामचरितमानस गान एवं वाचन, रामायण चित्रकला,वेदगान और वेद सामान्य ज्ञान कार्यशाला शामिल हैं। इस आयोजन से बच्चों को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने और रचनात्मक कौशल विकसित करने का अवसर प्रदान करेगा। पीएम श्...