लोहरदगा, सितम्बर 17 -- कुडू , प्रतिनिधि।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम के साथ बेसिक स्कूल कुडू में मंगलवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने गुरुओं के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त किया। छात्र-छात्राओं ने कविताएं , गीत और नृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया। शिक्षकों को बच्चों ने पुष्पगुच्छ और उपहार भेंट कर सम्मानित किया। केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस दौरान वातावरण पूरी तरह उत्साह और उमंग से भरा रहा। मौके पर प्रधानाध्यापक धर्मदेव प्रसाद ने बच्चों को डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उर्मिला देवी, सीमा कछप, वीरेंद्र यादव, बिरसा उरांव, महादेव भगत, प्रतिमा उरांव, दुर्गा प्रसाद, गुलशन आरा, नितेश उरांव, स्कूल परिवार के सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएं और ...