सहारनपुर, नवम्बर 4 -- शासन के आदेशों के बावजूद जिले के सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी सिस्टम मज़ाक बनकर रह गया है। जिले के करीब 1.80 लाख पंजीकृत बच्चों में से सिर्फ 6 प्रतिशत बच्चों की ही ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज हो रही है, जबकि 94 प्रतिशत बच्चे ऑनलाइन हाजिरी के सिस्टम से गायब हैं। गौरतलब है कि जिले में 1438 बेसिक स्कूल संचालित है, लेकिन अधिकांश विद्यालयों के शिक्षक बच्चों की ऑनलाइन हाजिरी दर्ज नहीं कर रहे हैं। शासन की मंशा थी कि डिजिटल माध्यम से बच्चों की उपस्थिति पारदर्शी रूप से दर्ज हो, जिससे शिक्षण व्यवस्था पर निगरानी रखी जा सके। लेकिन शिक्षकों की लापरवाही और मनमानी से यह व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त होती दिख रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल चौधरी ने इस स्थिति पर गंभीरता दिखाते हुए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को सख्त निर्देश दिए हैं क...