बिजनौर, अगस्त 6 -- जिले में हुई झमाझम बारिश से कुछ निजी स्कूलों को तो बंद कर दिया गया, लेकिन परिषदीय स्कूल रोज की तरह खुले। बारिश के कारण बहुत कम संख्या में बच्चे स्कूल पहुंचे और करीब 20 प्रतिशत बच्चे ही सरकारी स्कूलों में पहुंच पाए। सोमवार की रात करीब 11 बजे से जिले में झमाझम बारिश शुरू हो गई थी । बारिश सुबह भी नहीं थमी और झमाझम बारिश होते रही। बारिश के कारण परिषदीय स्कूलों में बहुत कम छात्र-छात्रा विद्यालय पहुंचे। परिषदीय स्कूलों में छात्र संख्या काफी कम रही। बारिश थमने के बाद बच्चों को घर भेज दिया गया। जो बच्चे विद्यालय आए उन्होंने पढ़ाई के साथ मस्ती की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि बारिश के कारण परिषदीय स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति काफी कम रही। करीब 20 प्रतिशत बच्चे ही बारिश के चलते स्कूलों में पहुंचे।

हिंद...