गोंडा, जनवरी 27 -- गोंडा, संवाददाता। जिला पंचायत सभागार में डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों और बीईओ के साथ जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। डीएम ने लापरवाह अधिकारियों को चेतावनी देते हुए सख्त निर्देश दिए कि अतिरिक्त कक्ष निर्माण, मिड डे मील, विद्यालयों में विद्युतीकरण, बीआरसी की मरम्मत और ऑपरेशन कायाकल्प के 19 पैरामीटर पर काम हो। उन्होंने जिला और ब्लॉक टास्क फोर्स के अधिकारियों को निर्धारित निरीक्षण लक्ष्य पूरा करने की भी बात कही। डीएम ने कहा कि निपुण भारत मिशन में प्रदर्शन के अनुसार अधिकारियों की सूची बनाई जाए। जिससे जिम्मेदारी तय की जा सके। डीएम ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि विद्यालयों का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाए और गुणवत्ता से समझौता न किया जाए। बैठक में अवगत कर...