अमरोहा, मई 10 -- आगामी 20 मई से बेसिक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो जाएगा। 20 मई से 15 जून तक स्कूलों में अवकाश रहेगा। 16 जून से स्कूलों में शिक्षण कार्य शुरू होगा। वहीं ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान स्कूलों में समर कैंप आयोजित किए जाएंगे। समर कैंप का आयोजन कराने वाले शिक्षामित्र और अनुदेशकों को छह हजार रुपये का अतिरिक्त मानदेय भी मिलेगा। बीएसए डा.मोनिका ने इसकी पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...