सहारनपुर, मई 13 -- सहारनपुर। बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अब जिले के बेसिक स्कूलों में शिक्षकों द्वारा प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। इस नई पहल के अंतर्गत, प्रत्येक बेसिक स्कूल को एक चिकित्सा किट प्रदान की जाएगी, जिसमें जरूरी दवाइयां और प्राथमिक उपचार सामग्री शामिल होगी। इससे छोटे-मोटे स्वास्थ्य संबंधी मामलों के लिए बच्चों को स्कूल में प्राथमिक उपचार दिया जा सकेगा। जिले में 1438 परिषदीय स्कूल संचालित है, जिनमें 1.80 लाख बच्चे पंजीकृत है। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। स्कूल शिक्षा की महानिदेशक कंचन वर्मा के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए विशेष रणनीति तैयार की है। सभी स्कूलों में प्राथमिक उपचार किट उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि किसी आपात स्थिति में बच...