महाराजगंज, जनवरी 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की अपनी बैंड पार्टी होगी। किसी भी राष्ट्रीय पर्व व अन्य आयोजनों में बच्चे अपनी टीम के साथ धून बजाकर कार्यक्रमों में चार चांद लगाएंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी के निर्देश पर बीएसए रिद्धी पांडेय ने उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बैंड टीम तैयार करने का निर्देश दिया है। स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, मार्च पास्ट,प्रभात फेरी, स्काउट, एनसीसी व खेल आयोजन व अन्य कार्यक्रमों में स्कूलों में बैंड के लिए बाहर की टीम बुलानी पड़ती थी। जिले के किंचित विद्यालयों में ही कुछ बच्चे बैंड टीम है। लेकिन अब छात्र-छात्राओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता व टीम भावना के विकास व खेलों के प्रति रूचि पैदा करने के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने 250 से अधिक छात...