सहारनपुर, अप्रैल 28 -- सहारनपुर। जिले के बेसिक स्कूलों में इस वर्ष 32 विद्यार्थियों की संख्या घट गई है। पिछले सत्र में जहां दो लाख से अधिक विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ था, वहीं इस सत्र में यह संख्या घटकर 1.68 लाख तक पहुंच गई है। पिछले तीन वर्षों से बच्चों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है। सत्र 2023-24 में विद्यार्थियों की संख्या 2.12 लाख तक पहुँच गई थी। बेसिक स्कूलों में बच्चों की घटती संख्या शिक्षा विभाग के लिए चिंता का विषय बन गई है। खास है कि विभाग द्वारा नए सत्र में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाकर बच्चों का नामांकन बढ़ाने को लेकर योजनाएं बनाई है, लेकिन इन प्रयासों में सफलता नहीं मिल रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि बच्चों की संख्या में कमी आने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। निजी स्कूलों की बढ़ती संख्या और उन...