बलरामपुर, नवम्बर 27 -- बलरामपुर संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025 26 की अर्धवार्षिक परीक्षाएं 28 नवंबर से शुरू होंगी, जो तीन दिसंबर तक संचालित होंगी। शुचितापूर्ण माहौल में परीक्षा कराने को लेकर सभी बीईओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें कक्षा एक की परीक्षा पूरी तरह से मौखिक होगी,जबकि दो से परीखा लिखित व मौखिक दोनों तरह से कराई जाएगी। परीक्षा से जुड़े सभी तरह के प्रश्नपत्रों को डायट की ओर से उपलब्ध कराए जाएगा,जिसको सभी प्रधानाचार्य अपनी निगरानी में स्कूलों में सुरक्षित रखेंगे। परीक्षा को लेकर नामांकित छात्रों के शत-प्रतिशत उपस्थिति के निर्देश दिए गए हैं। जिले में 1559 प्राथमिक व 713 उच्च प्राथमिक कंपोजिट स्कूल संचालित हो रहे हैं। इन विद्यालय में 2,38,795 छात्र पंजीकृत हैं। इसके अतिरिक्त बेसिक शिक्षा से सहायताप्राप्त 19 स्क...