मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- उत्तर प्रदेश में परिषदीय एवं मान्यता-प्राप्त विद्यालयों के लिए अर्द्धवार्षिक परीक्षा की डेटशीट जारी हो गई है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के अन्तर्गत कक्षा 1 से 8 तक की परीक्षा 28 नवंबर से शुरू होकर 3 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तैयारी जिले में भी शुरू हो गई है। करीब डेढ लाख छात्र-छात्राएं इस परीक्षा के लिए मुजफ्फरनगर में पंजीकृत है। बेसिक शिक्षा विभाग मुजफ्फरनगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय और कंपोजिट विद्यालयों की संख्या 951 है, जिनमें डेढ़ लाख के करीब छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। इन स्कूलों में होने वाली अद्धवार्षिक परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी गई है। कक्षा एक से आठवीं तक की कक्षाओं में पंजीकृत छात्र-छात्राएं परीक्षा दो पालियों में देंगे। पहली पाल...