मुरादाबाद, दिसम्बर 16 -- बेसिक स्कूलों और इंटर कालेजों में विभिन्न किस्म के फूल लगा कर आगंतुकों का स्वागत होगा। सीएम डैशबोर्ड की बैठक में जिलाधिकारी अनुज सिंह ने उद्यान विभाग से पचास विद्यालयों का चयन करने को कहा है। सभी विभागों से कहा कि कार्य की पेंडेंसी नहीं रहे। कोई प्रकरण निस्तारित नहीं है तो उसकी वजह जरूर बताएं। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग शासन की प्राथमिकता का ध्यान रख कर काम करें। फरियादियों को सुन कर उनकी समस्याओं का समय से निस्तारण सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है। इंटर कॉलेज एवं परिषदीय विद्यालयों में विभिन्न किस्म के आकर्षक फूलों की पौध लगवा कर एक आकर्षक माहौल बनाया जाए। पहले चरण में 50 विद्यालय उद्यान विभाग चयनित करेगा। बीएसए और डीआईओएस इसमें सहयोग करेंगे। डीएम अनुज सिंह ने कृषि विभाग के अफसरों से कहा कि ऐसे स्कूलों को चिन्...