सहारनपुर, अगस्त 19 -- जिले के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले लगभग 1.90 लाख बच्चों की पहली सत्रीय परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है। अब ये परीक्षाएं 25 से 30 अगस्त के बीच आयोजित की जाएंगी। पहले यह परीक्षाएं 18 से 23 अगस्त तक कराई जानी थीं। बेसिक शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में नया आदेश जारी किया है। हालांकि परीक्षा आयोजन से जुड़े अन्य सभी निर्देश पहले की तरह ही यथावत रहेंगे। यानी परीक्षा का स्वरूप, मूल्यांकन की प्रक्रिया, उत्तर पुस्तिकाओं का सुरक्षित रखाव और परिणाम भेजने की तिथियां यथापूर्व निर्धारित हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी बीईओ को नए कार्यक्रम की जानकारी दे दी है। स्कूलों में बच्चों को भी सूचित किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, कुछ प्रशासनिक कारणों और तकनीकी व्यवधानों के चलते परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है...