बुलंदशहर, जुलाई 8 -- बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों के विलय को लेकर शिक्षक संगठनों में कड़ा आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया और तत्काल इस पर रोक लगाने की मांग उठाई है। डीएम के नाम एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री को सौंपा गया है। शिक्षकों ने शासन के इस फैसले को गलत बताया है। काफी संख्या में शिक्षक इस धरने में शामिल हुए। जिला अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने कहा कि 50 से कम छात्र संख्या के विद्यालय को विलय के आदेश पर सरकार को रोक लगानी चाहिए। यह शिक्षा के अधिकारों का उल्लंघन है। स्कूलों को एक दूसरे में मर्ज किया जा रहा है इससे बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों के सामने भी समस्या है। शासन के इस फैसले का संगठन पुरजोर विरोध करता है। सरकार की नीति ...