सहारनपुर, जुलाई 9 -- सहारनपुर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के एकीकरण के फैसले के विरोध में भीम आर्मी-जय भीम संगठन ने मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट परिसर में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष सनी गौतम ने किया। सनी गौतम ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने फैसला वापस नहीं लिया, तो प्रदेशभर में आंदोलन किया जाएगा। संगठन का आरोप है कि यह निर्णय शिक्षा के निजीकरण और केंद्रीकरण की दिशा में कदम है, जो संविधान के अनुच्छेद 21A के तहत मिले निशुल्क व अनिवार्य शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन है। प्रदर्शन के दौरान जिला उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार, गुलशन कुमार, किशोर कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...