बलरामपुर, दिसम्बर 10 -- बलरामपुर संवाददाता बेसिक संग कस्तूरबा स्कूलों में बुधवार से अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई है। पहले दिन 90 फीसद छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। 10 फीसद परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है,जो बच्चे या तो घर पर नहीं फिर किसी वजह से स्कूल नहीं पहुंचे। इसको लेकर भी शिक्षकों ने अभिभावकों से संपर्क कर जानकारी जुटाई है। हालाकि अधिकांश स्कूलों के छात्र जमीन पर दरी अथवा चटाई पर परीक्षा देते मिले हैं तो वही प्रश्न पत्र विभाग से तो उत्तर पुस्तिकाएं शिक्षकों को स्वयं से व्यवस्था करने की बात सामने आई। शिक्षा क्षेत्र बलरामपुर देहात के यूपीएस इमलिया में अर्धवार्षिक परीक्षा के पहले दिन 129 छात्रों में 116 उपस्थित रहे हैं एमडीएम में छात्रों को मेनू के अनुसार तहड़ी एवं दूध दिया जाना पाया गया। विद्यालय के अधिकांश छात्र दरी पर ...