बहराइच, अगस्त 25 -- बहराइच,संवाददाता। बेसिक स्कूलों में सत्र परीक्षा सोमवार को शुरू हो गई। पहले दिन सामान्य विषयों की परीक्षा में 85% बच्चों ने ही हिस्सा लिया है। परीक्षा के माध्यम से तीन माह चले शिक्षण कार्यों का मूल्यांकन किया जाएगा। परीक्षा में प्राप्त अंकों को वार्षिक परीक्षाफल में समायोजित किया जाएगा। लिहाजा इस परीक्षा से वंचित रहने वाले विद्यार्थियों का वार्षिक परिणाम प्रभावित होगा। बीएसए ने कई केंद्रों पर औचक निरीक्षण कर परीक्षा की शुचिता को भी परखा। जिले में 2834 बेसिक व 15 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का संचालन हो रहा है। इन स्कूलों में लगभग छह लाख से अधिक विद्यार्थी शिक्षण ग्रहण कर रहे हैं। अप्रैल से शुरू हुए शिक्षण सत्र के दौरान कक्षा एक से आठ तक शिक्षण कायों के मूल्यांकन को लेकर पांच दिवसीय त्रैमासिक परीक्षा शुरू कर...