बुलंदशहर, जून 24 -- बेसिक स्कूलों की पेयरिंग को लेकर शिक्षक संगठनों में आक्रोश है। मंगलवार को भाकियू शिक्षक प्रकोष्ठ एवं अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बीएसए को स्कूल महानिदेशक के नाम ज्ञापन देकर इस प्रकि्रया को रूकवाने की मांग उठाई है। भाकियू शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शक्ति प्रताप सिंह ने कहा कि शासन द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग केा निजीकरण की तरफ ले जाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूलों की पेयरिंग होने से बच्चों को दूर के स्कूलों में जाना होगा।शिक्षकों के पद खत्म हो जाएंगे और जिन स्कूलों की पेयरिंग कर बच्चों को दूसरे स्कूलों में भेजा जा रहा है वह स्कूल पूर्ण रूप से बंद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसे किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। शिक्षकों सामने पदोन्नति व अन्य परेशानियां आएंगी। उन्होंने कह...