पीलीभीत, दिसम्बर 18 -- पीलीभीत। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 41वी जनपदिया क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 18 दिसंबर से गांधी स्टेडियम मैदान पर शुरू हो रहा है, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जनपद की क्रीड़ा प्रतियोगिता में स्वागत के लिए मनमोहक रंगोली बनाई गई है, जिसे परिषदीय स्कूलों की शिक्षकों ने बनाया है। जिला व्यायाम शिक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि जनपदीय कीड़ा प्रतियोगिता की तैयारी को पूरा कर लिया गया है। सभी को जिम्मेदारियां आवंटित कर दी गई है। क्रीड़ा प्रतियोगिता में दौड़ समेत सभी इवेंट कराए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...