अमरोहा, नवम्बर 27 -- अमरोहा। बेसिक स्कूलों में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा 28 नवंबर से शुरू होकर तीन दिसंबर को संपन्न होंगी। परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार संपन्न कराई जाएंगी। कक्षा एक की मौखिक परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति का मूल्यांकन किया जाएगा। परीक्षा में जिले के करीब एक लाख से अधिक छात्र-छात्रा भाग लेंगे। बीएसए डॉ.मोनिका ने बताया कि परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...