सहारनपुर, नवम्बर 21 -- शिक्षकों की मतदाता सूची पुनरीक्षण में बीएलओ के रूप में तैनाती के चलते जिले के बेसिक स्कूलों में 28 नवंबर से प्रस्तावित अर्द्धवार्षिक परीक्षा को लेकर संकट के बादल छाए हुए है। शिक्षक सुबह से दोपहर तक पढ़ाई करा रहे हैं, जबकि रात 10 बजे तक बीएलओ कार्य में व्यस्त रहते हैं, जिससे उनका कार्यभार दोगुना हो गया है। शिक्षक नेता नीरज सिंह का कहना है कि इस स्थिति में अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी प्रभावित हो रही है। पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाई का समय घट गया है और परीक्षा की सामग्री तैयार करने में भी बाधा आ रही है। शिक्षक नेता संदीप पंवार ने चिंता जताते हुए कहा कि यदि चुनावी तैनाती और पढ़ाई दोनों जारी रहे, तो परीक्षा समय पर और सुचारू रूप से नहीं हो पाएगी। अधिकारियों का कहना है कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण जरूरी है, लेकिन इसके चलते...