गोरखपुर, अप्रैल 4 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दौर बदला तो लोगों का नजरिया भी बदला। अब नतीजा सामने है। बेटियों ने धारणाएं ही नहीं बदली, कई मिथक भी तोड़ डाले। बेटियां अब कंधे से कंधा मिलाकर ही नहीं चल रहीं, उनकी बढ़त लगातार जारी है। शिक्षा ने बेटियों का जीवन बदला बल्कि शिक्षा में कॅरियर बनाने में भी बेटों से आगे हैं। अब तो बेटियां प्रमुख पदों पर भी पूरी दक्षता के साथ खुद को साबित कर रही हैं। बेसिक और माध्यमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक में बेटियों का अनुपात साल दर साल बढ़ रहा है। उच्च शिक्षा में तो बेटियां दो तिहाई तक पहुंच गई हैं। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और सम्बद्ध कॉलेजों के आंकड़े उच्च शिक्षा में महिलाओं की भागीदारी की गवाही दे रही है। डीडीयू में कुल 281 स्थाई शिक्षक हैं, जिनमें 82 महिलाएं हैं। डीडीयू में संविदा पर नियुक...