मुजफ्फर नगर, मई 29 -- श्रीराम कालेज के बेसिक सांइस विभाग के ऑर्गेनिक फार्मिंग फॉर सॉयल हेल्थ नामक शीर्षक पर एक अतिथि व्याख्यान का कार्यक्रम हुआ। इसमें बीएससी संकाय के विद्यार्थियों को जैविक खेती की उपयोगिताओं, फायदों से परिचित कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता कालेज निदेशक डा. अशोक कुमार, विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के डीन एकेडमिक्स डा. विनीत कुमार शर्मा ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद बेसिक साइंस विभाग की सहायक प्रोफेसर मीनल मान ने निदेशक डा. अशोक कुमार के जीवन परिचय और उपलब्धियों के विषय में विद्यार्थियों को जताया। इस दौरान जैविक खेती के परिचय, आवश्यकताएं, मूल्य प्रभाव और विभिन्न विधियों से जैविक खेती करने के विषय से लेकर जैविक खेती द्वारा होने वाले लाभ के विषय में जानकारी दी गई। इस अवसर पर बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष...