अमरोहा, जून 2 -- बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षिका को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय देवनागरी हिन्दी सम्मान से सम्मानित किया गया। ब्लाक क्षेत्र के गांव सहबाजपुर गुर्जर में संविलयन विद्यालय की सहायक अध्यापिका प्रीति शर्मा के मुताबिक शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें बीते शनिवार को बैंकाक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया गया। इसके पूर्व जनवरी माह में भी उन्हें आइकॉन टीचर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। उनकी उपलब्धि पर बेसिक शिक्षकों ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...