बलरामपुर, जुलाई 12 -- बलरामपुर, संवाददाता। आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई ने बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार व कमीशन खोरी को रोकने को लेकर तीन सूत्री ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने के दौरान प्रतिनिधिमंडल में सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर तत्काल समाधान की मांग की है। संघ जिलाध्यक्ष राकेश प्रताप सिंह अगुवाई में शिक्षामित्र प्रतिनिधि मंडल बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला से मिला। मुलाकात के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के विकास के लिए भेजे जा रहे धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। विकास खंड स्तर पर स्कूलों में भेजे गए बजट की मॉनिटरिंग सही से नहीं हो रही है। प्रतिनिधि मंडल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को तीन सूत्री ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में मुख्य रूप से बिना डेटा ऑपरेटर की जानकारी के उसकी आईडी एवं प...