महाराजगंज, सितम्बर 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी शिक्षकों की लंबी फेहरिस्त है। अब तक फर्जी दस्तावेजों व नाम, पता पर नौकरी कर रहे करीब 60 से अधिक शिक्षक बर्खास्त हो चुके हैं। इधर, एक माह में पांच शिक्षकों की बर्खास्तगी से हड़कंप मचा है। अभी भी एसटीएफ द्वारा कई शिक्षकों की जांच चल रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही कुछ और फर्जी शिक्षक पकड़ में आएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों पर सहायक अध्यापक के तौर पर शिक्षकों की विभिन्न चरणों में तैनाती हुई है। लेकिन इनमें से कई ऐसे लोग हैं जो गलत नाम, पता, फर्जी अंकपत्र, प्रमाण पत्र और प्रशिक्षण पत्र के आधार पर या कुटरचित दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रहे हैं। महराजगंज में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अध्यापक की नौकरी करने वाले अब तक 60 लोग बर्खास्त हो चुके हैं...