शाहजहांपुर, अप्रैल 10 -- बेसिक शिक्षा विभाग में निलंबन और बहाली के खेल पर डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने अंकुश लगा दिया है। अब बीएसए किसी भी शिक्षक निलंबन नहीं कर सकेंगी। जरूरी होने पर डीएम की अनुमति पर ही किसी का निलंबन किया जाएगा। पिछले दिनों डीएम ने बेसिक शिक्षा विभाग के आफिस में छापेमारी की थी। इस दौरान निलंबन और बहाली का खेल पकड़ में आया था। डीएम ने सौ पन्नों की एक फाइल जब्त कर उसकी जांच मनरेगा डीसी से कराई थी। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम ने समीक्षा की, इसके बाद गुरुवार को डीएम ने बीएसए को तलब किया। शिक्षक संगठनों के लोगों को भी बुलाया। बैठक की शुरुआत में ही डीएम ने शिक्षकों की समस्याओं को एक एक करके पूछा। शिक्षक संगठनों ने बीएसए कार्यालय के बाबू तथा कार्यालय की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए समस्याओं की झड़ी लगा दी। शिक्षक संगठन के पद...