गोंडा, अगस्त 12 -- रंजीत तिवारी गोंडा। जिले में 2609 परिषदीय विद्यालयों का संचालन हो रहा है। शासन के निर्देश पर बेसिक विभाग ने पेयरिंग के लिए करीब 160 विद्यालयों की सूची बनाई थी। इनमें अधिकांश विद्यालयों में अभिभावकों और शिक्षकों की बैठक नहीं बुलाई गई। लेकिन 31 जुलाई को बेसिक शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद विभाग ने नए सिरे से सूची तैयार करनी शुरू कर दी। अब सौ विद्यालयों की फाइनल सूची जारी हुई है। इसके बाद साठ परिषदीय स्कूलों में फिर कक्षाएं गुलजार होने की उम्मीद जगी है। बीते 18 जून को उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की महानिदेशक कंचन वर्मा ने सभी बीएसए को पत्र लिखकर परिषदीय विद्यालयों में शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों के संचालन को लेकर दिशा-निर्देश दिए थे। इसमें 50 से कम छात्रों के विद्यालयों को चिन्हित कर पेयर करने का शिक्षकों ने विर...