शामली, अक्टूबर 4 -- जिला बेसिक शिक्षा विभाग के खंण्ड शिक्षा ऊन और लेखा विभाग तैनात वरिष्ठ लिपिक ऋषिपाल की गुरूवार देर रात अचानक तबीयत खराब होने लगी तो परिवारजनों ने आनफान्न में एक निजी अस्पताल मुकेश नर्सिग होम में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने हालत गम्भीर बताते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया। जिसके बाद लिपिक ऋषिपाल को सुभारती मेडिकल कालेज मेरठ में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद शिक्षा विभाग सहित परिवार में कोहरामा मचा हुआ है। मृतक लिपिक के दो बच्चें है जिनमें एक लडका करीब 12 और लडकी करीब 9 साल की है। पत्नी गांव गंदेवडा के प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...