लखनऊ, नवम्बर 10 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता गणित एवं विज्ञान के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं मसलन, चयन वेतनमान, पदोन्नति, ई सर्विस बुक करेक्शन जैसे मामले को लेकर जूनियर हाई स्कूल शिक्षक महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को लखनऊ में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षा मंत्री से वर्तमान समय में जारी गणित-विज्ञान के शिक्षकों की चयन वेतनमान की प्रक्रिया में संबंधित जिलों द्वारा की जा रही हीलाहवाली एवं हजारों की संख्या में लंबित ई सर्विस बुक करेक्शन के मामलों में त्वरित कार्यवाही न होने का मामला उठाया। साथ ही अपील की कि परिषदीय शिक्षकों की इन समस्याओं के निदान के संबंध में संबंधित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जाए। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन देने वाल...