मेरठ, मई 18 -- बेसिक शिक्षा में कक्षा छह से आठ और कंपोजिट स्कूलों में समर कैंप का आयोजन होगा। इसमें समर कैंप में प्रतिभाग करने वाले बच्चों के अभिभावकों से भी सहमति प्राप्त करनी होगी और अभिभावकों को भी समर कैंप में जोड़ने के लिए प्रेरित करना हेागा। समर कैंप संचालन के समय विद्यालय के गेट पर बैनर लगाया जाये, समर कैंप में की जा रही गतिविधियों को उल्लेखित किया जाये। समर 21 मई से दस जून तक चलेंगे। साथ ही बच्चों का गर्मी के चलते विशेष ध्यान रखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...