मैनपुरी, दिसम्बर 16 -- परिषदीय विद्यालयों तैनात बीएड डिग्री धारक शिक्षकों को ब्रिज कोर्स करना होगा। बेसिक शिक्षा विभाग छह महीने का ये कोर्स शिक्षकों को कराएगा। यह कोर्स राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) के माध्यम से ऑनलाइन कराया जाएगा। जिले में ऐसे शिक्षक एक हजार से अधिक तैनात हैं जो बीएड डिग्रीधारक हैं और ब्रिज कोर्स करने के दायरे में आ रहे हैं। इन शिक्षकों को 25 दिसंबर तक ब्रिज कोर्स करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए गए हैं। जनपद में विभिन्न शिक्षक भर्तियों से जुड़े 1005 शिक्षक बीएड डिग्री धारक हैं। इन शिक्षकों को ब्रिज कोर्स करना होगा। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने निर्देश जारी करके बीएड योग्यता धारी शिक्षकों को ब्रिज कोर्स कराने के निर्देश दिए हैं। बीएसए दीपिका गुप्ता का कहना है कि बीएड योग्यताधार...