लखनऊ, अगस्त 12 -- लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह से विधानसभा स्थित कार्यालय में मुलाकात की। संगठन के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार ने बताया कि मंत्री से प्रदेश के शिक्षामित्रों के मानदेय को महंगाई के अनुरूप बढ़ाने, शिक्षामित्रों के मूल विद्यालय वापसी, महिला शिक्षामित्रों को अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, शिक्षामित्रों को मेडिकल अवकाश देने, आयुष्मान कार्ड बनाने व समर कैंप में कार्य करने वाले शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के बकाया मानदेय का जल्द भुगतान के सम्बंध में वार्ता की। बेसिक शिक्षा मंत्री ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा को शिक्षामित्रों का स्थानांतरण आदेश एवं समर कैंप का मानदेय जल्द से जारी करने के निर्देश दिए। वार्ता में संगठन के प्रदेश अध्य...