अंबेडकर नगर, नवम्बर 11 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। बेसिक शिक्षा परिषद में नियुक्त गणित विज्ञान के शिक्षकों ने समस्याओं के निराकरण के लिए बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। जूनियर हाई स्कूल शिक्षक महासभा के पदाधिकारियों को बेसिक शिक्षा मंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। बेसिक शिक्षा परिषद में नियुक्त गणित विज्ञान शिक्षकों के चयन वेतनमान, पदोन्नति, ई-सर्विस बुक करेक्शन समेत अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए जूनियर हाई स्कूल शिक्षक महासभा के बैनर तले शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षा मंत्री से शिष्टाचार भेंट की। संगठन के पदाधिकारियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री से वर्तमान समय में जारी गणित विज्ञान शिक्षकों की चयन वेतनमान की प्रक्रिया में संबंधित जिलों द्वारा की जा रही हीलाहवाली एवं हजारों की संख्या में लंबित ई-स...