अलीगढ़, नवम्बर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत जनपद अलीगढ़ एवं हाथरस के एआरपी, एसआरजी, डाइट मेंटर एवं बीईओ की एक दिवसीय कार्यशाला मैरिस रोड स्थित एक होटल में आयोजित की गई। वर्कशॉप में कुल 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ठाकुर प्रवीण राज सिंह ने कहा कि निपुण भारत मिशन के द्वारा सभी सरकारी स्कूलों में अच्छा कार्य किया जा रहा है। जिला पंचायत के माध्यम से जिन स्कूलों तक सड़क की व्यवस्था नहीं थी, वहां यह व्यवस्था कराई जा रही है, स्कूलों में सोलर पैनल लगाने की व्यवस्था भी की जा रही है। बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ राकेश सिंह द्वारा जब से अलीगढ़ में कार्य आरम्भ किया गया। तब से न सिर्फ पढ़ाई व्यवस्था बेहतर हुई है अपितु स्कूलों की व्यवस्था अच्छी करते हुए जनपद अलीगढ़ की प...