एटा, जून 30 -- ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद मंगलवार से माध्यमिक और बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों रौनक लौटेगी। करीब 40 दिन बाद खुल रहे स्कूलों में अध्यन्न कार्य शुरू हो जाएगा। छुट्टियों में मस्ती करने वाले बच्चों को अब पढ़ाई में लगना होगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद के 1691 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को निर्देशित किया है। बारिश के कारण स्कूल परिसर गंदे होंगे। जलभराव की आशंका हो सकती है। इसलिए मंगलवार को स्कूल खुलने से पूर्व ही परिसर की साफ-सफाई कराकर सुंदर और आकर्षक बनाया जाए। परिसर में झांडियो, घास-फूंस और जंगली पोधों की सफाई कराई जाए। कक्षा कक्ष, फर्श, ब्लैक बोर्ड, फर्नीचर, खिड़की-दरवाजे की धुलाई, दीवारों की सफाई करायी जाये। पानी की टंकी, वाशरूम, किचिन, पुस्तकालय, भंडार कक्...