मुरादाबाद, अप्रैल 27 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी को आगामी 1 मई को उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं का मांगों के निराकरण के संबंध में मुख्यमंत्री को संबंधित ज्ञापन दिया जाएगा। इसी के संबंध में कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पर धरना देकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा। आगामी 1 मई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश से प्राथमिक शिक्षक संघ मुख्यमंत्री को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपेगा, जिसमें संघ ने मांग की है कि 1 अप्रैल से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन से आच्छादित करने, भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यालयों का समय प्रातः 7:00 से दोपहर 12:00 बजे तक करने, चयन वेतनमान पर 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के बाद प्रोन्नत व...