एटा, नवम्बर 13 -- बेसिक शिक्षा परिषद के 1691 प्राथमिक विद्यालय, उच्च विद्यालय में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर से शुरू होगा। सुचितापूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश बीएसए दिनेश कुमार सिंह ने प्रधानाध्यापकों को दिए हैं। बीएसए ने बताया कि शैक्षिक सत्र वर्ष 2025-26 की अर्द्ध वार्षिक परीक्षा 28 नवंबर से शुरू होकर तीन दिसंबर तक आयोजित करायी जाएगी। परिषदीय विद्यालय के कक्षा एक से आठवीं तक के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को लिखित, मौखिक परीक्षा आयोजित करायी जाएगी। उन्होंने बताया कि 1691 परिषदीय विद्यालयों में यह परीक्षा आयोजित करायी जाएगी। इसके लिए परिषद से कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। घोषित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 28, 29 नवंबर, एक, दो और तीन दिसंबर को परीक्षा आयोजित करायी जाएगी। परीक्षा प्रथम पाली में 9.30 से 11.30 बजे तक, द्व...