संभल, अगस्त 6 -- संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह व आकांक्षा हाट कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बेसिक शिक्षा के स्तर में उन्नयन हेतु शिक्षा विमर्श गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें बीईओ मुख्यालय एमएल पटेल ने नीति आयोग द्वारा निर्धारित पैरामीटर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। चन्दौसी रोड पर अस्थाई रोडवेज बस स्टैंड परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने सभी शिक्षकों को प्रत्येक दिवस स्वाध्याय कर शिक्षण कार्य किये जाने पर चर्चा की। साथ ही सप्त कर्म सूत्रों का वाचन कराया। सीडीओ गोरखनाथ भटट ने शिक्षकों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस बीच बीएसए अलका शर्मा ने प्रतिभागियों को विभागीय योजनाओं ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत, सामुदायिक सहभागिता से शिक्षा व्यवस्था में सुधार, दिव्यांग बच्चों हेतु नोडल शिक्षक...